5 Interesting facts about God of Cricket Sachin Tendulkar that will blow your mind | वनइंडिया हिंदी

2020-04-24 1

Sachin Tendulkar turned 47 on Friday (April 24). But the charm around the batting legend has not waned one bit even seven years after his retirement, evidenced by the frenzy in social media. Fans across generations and across the globe are vying to wish Tendulkar on the special day. An unparalleled career that witnessed several glorious records being created and broken by the Little Master serve as an inspiration to millions of people who dare to dream.

क्रिकेट के भगवान कहे जाने वाले सचिन तेंदुलकर 24 अप्रैल को हर साल अपना जन्मदिन मनाते हैं. इसी ख़ास मौके पर आपको हम बताने जा रहे हैं सचिन तेंदुलकर के बारे में वो पांच मुख्य बातें जो शायद सच्चे सचिन के फैन को भी पता होगा. पहला राज, क्या आपको पता है सचिन लेफ्टि हैं खाने से लेकर लिखने तक सचिन अपने सारे काम बाएं हाथ से ही करते हैं. लेकिन, बल्लेबाजी और गेंदबाजी वो दाएं हाथ से करते थे. इसके पीछे की वजह है उनके बड़े भाई अजीत तेंदुलकर. अजीत दाएं हाथ से बल्लेबाजी करते थे और अपने बड़े भाई जैसा बनने के लिए उन्होंने दाएं हाथ से बल्लेबाजी की शुरुआत की.

#SachinTendulkar #TeamIndia #HBDSachin